1. हिंदी कहाँ बोली जाती हैं?
हिंदी भारत में बोली जानेवाली एक भाषा है. ये भारत सरकार की आधिकारिक भाषा है. अंग्रेज़ी भारत की दूसरी आधिकारिक भाषा है.
हिन्दी 42 करोड़ 50 लाख लोगों की पहली भाषा है. लगभग 12 करोड़ अन्य लोगों ने इसे दूसरी भाषा के रूप में अपनाया है.
भारत में कई अन्य क्षेत्रीय भाषाएँ बोली जाती हैं, जैसे बांग्ला, तमिल, तेुलुगू, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, गुजराती, मराठी, पंजाबी, असमिया इत्यादि. मगर हिन्दी बोलनेवाले लोगों की संख्या सबसे अधिक है.
हिंदी उत्तर भारत के राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और राजधानी दिल्ली; पूर्वी भारत के राज्यों बिहार और झारखंड; मध्य भारत के राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा पश्चिमी भारत के राज्य राजस्थान की मुख्य भाषा है. भारत के अधिकतर दूसरे राज्यों में भी हिन्दी को समझा जाता है.
हिन्दी भारत के बाहर भी कुछ देशों में बोली जाती है, जैसे मॉरीशस, फ़िजी, सूरीनाम, गयाना, त्रिनिदाद और टोबैगो तथा नेपाल.
2. जो आप हिंदी के बारे में पहले से जानते हैं ?
अंग्रेज़ी में हिंदी के या हिंदी से विकसित हुए कई शब्दों का व्यवहार होता है. जैसे – गुरू (guru), जंगल (jungle), कर्म (karma), योग (yoga), बंगला (bungalow), चीता (cheetah), लूट (loot), ठग (thug), अवतार (avatar), इत्यादि
वहीं हिंदी में भी अंग्रेज़ी के कई शब्द प्रचलित हैं. उन्हें लिखा हिन्दी में जाता है मगर उन्हें बोला उनके अंग्रेज़ी उच्चारण की ही तरह जाता है. जैसे doctor का उच्चारणडॉक्टर होता है, station का उच्चारण स्टेशन.
हिन्दी में व्यवहार होनेवाले कुछ अन्य अंग्रेज़ी शब्द हैं – हॉस्पिटल (hospital), रेलवे (railway), ट्रेन (train), साइकिल (cycle), मोटर (motor), बस (bus), कार (car), क्रिकेट (cricket), फ़ुटबॉल (football), टेनिस (tennis), कोर्ट (court), इत्यादि.
3. हिंदी सीखना कितना मुश्किल हैं?
अन्य भाषाओं की तरह हिन्दी भी बाएँ से दाएँ लिखी जानेवाली भाषा है.
हिन्दी को पढ़ना आसान है. यूरोपीय भाषाओं से अलग, हिन्दी में शब्दों का उच्चारण ठीक उसी तरह होता है जैसे वो लिखे जाते हैं क्योंकि हर अक्षर की अपनी अलग ध्वनि है.
हिन्दी में अंग्रेज़ी शब्दों के आर्टिकल (article)– ए, ऐन, द, दी(a, an the)– का चलन नहीं है.
मगर हिन्दी में वाक्यों की संरचना अंग्रेज़ी से अलग है. हिन्दी में क्रियाएँ सदा वाक्यों के अंतिम हिस्से में रखी जाती हैं और है, हूँ, हो, था जैसी सहायक क्रियाओं से वाक्य पूरे होते हैं.
उदाहरण के लिए, हिन्दी में अंग्रेज़ी के वाक्य - हाउ आर यू (How are you) - के लिए बोला जाता है – आप कैसे हैं. मगर यदि इस क्रम से इसका अंग्रेज़ी वाक्य बनाया जाए तो वो वाक्य ऐसा बनेगा – यू हाउ आर (You how are)
इसी प्रकार - मैं अच्छा हूँ - (I am fine) – ये वाक्य हिन्दी संरचना के हिसाब से बन जाएगा – आई फ़ाइन ऐम (I fine am).
अंग्रेज़ी से अलग, हिन्दी में हर संज्ञा (noun) का अपना लिंग(gender) होता है. विशेषण और क्रियाएँ लिंग के हिसाब से बदला करते हैं. हिंदी भाषा सीखने के क्रम में लिंग के व्यवहार की समझ होना आम तौर पर एक कठिन विषय माना जाता है.उदाहरण के लिए –He is a good boy की हिन्दी होगी – वह अच्छा लड़का है. वहीं She is a good girl की हिन्दी होगी – वह अच्छी लड़की है.
4. हिंदी के सबसे कढिन शब्द ?
किम्कर्तव्यविमूढ़– अर्थात् उलझन में पड़ना, भ्रमित होना, अनिर्णय की स्थिति
लौहपथगामिनी– ये ट्रेन का एक हिन्दी में बनाया हुआ शब्द है जिसका मतलब हुआ - लोहे के रास्ते पर चलनेवाली चीज़. मगर इसका प्रयोग हल्के-फ़ुल्के रूप से होता है, अक्सर हँसी-मज़ाक में. ट्रेन के लिए हिन्दी शब्द है रेलगाड़ी, अर्थात् रेल पर चलनेवाली गाड़ी.
हिन्दी में टंग ट्विस्टर (tongue twister) यानी बार-बार एक साथ बोलने में मुश्किल में डालनेवाला एक कठिन पद है कच्चा पापड़-पक्का पापड़.
No comments:
Post a Comment